uksssc| इन पदों के लिये रिजल्ट व मेरिट लिस्ट जारी| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का औपबंधिक परिणाम जारी कर दिया है। टाइपिंग

आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, कनिष्ठ सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर/ कनिष्ठ सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर/ टंकक / टाइपिस्ट कर संग्रहकर्ता, अमीन / भूमि अध्याप्ति निरीक्षक, सर्वे लेखपाल, रिकार्ड कीपर, पेशकार, टेलीफोन ऑपरेटर, स्वागती की लिखित प्रतियोगी परीक्षा 31 अक्टूबर, 2021 को दो पालियों में आयोजित की थी।

उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गई है। अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

ad12

उक्त विज्ञापन में ऐसे पद जिनमें टंकण की अनिवार्यता है, के दृष्टिगत टंकण परीक्षा के लिए रिक्त 530 पदों के सापेक्ष चार गुना 2086 अर्ह अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। इन चयनित अभ्यर्थियों में से टंकण परीक्षा के पश्चात् मेरिट के आधार पर Non Typing पदों (कर संग्रहकर्ता, सर्वे लेखपाल, अमीन, टेलीफोन ऑपरेटर, स्वागती) को भी भरा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *