good news|राष्ट्रीय फलक पर ” यमकेश्वर “| ” कोठार ” गांव को राष्ट्रीय पुरस्कार | जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, यमकेश्वर


यमकेश्वर के लिये खुशखबरी है। खासतौर पर कोठार गांव के लिये तो गदगद करने वाली खबर है।

24 अप्रैल पंचायती राज दिवस के अवसर पर यमकेश्वर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोठार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


ग्राम पंचायत कोठार का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुष्कार 2022 के लिए चयन हुआ है।
ग्राम पंचायत कोठार को य हपुरस्कार सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने के लिए मिलेगा। यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से सेवाआंे व सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण के अतिरिक्त हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को दिया जाता है।

ad12


ग्राम प्रधान नीरज पयाल ने पुरुष्कार के लिए ग्राम पंचायत के चयन पर खुशी जताते हुए कहा है कि हमने वर्तमान कार्यकाल में भूमिगत नाली निर्माण का कार्य कराया। इसके अतिरिक्त स्वपोषित पमिं्पग योजना का सफल संचालन कर हर घर मे जल पहुचाने का कार्य किया। घरों में सोखता पिट,टैंक निर्माण,विश्राम स्थली आदि महत्वपूर्ण कार्य किये। ग्रामवासियांे को समुचित रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत कोठार के लिए यह गर्व की बात है। इससे हमें गांव के बेहतर विकास के ली प्रेरणा मिलेगी। हम और बहतर तरीके से गांव का विकास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *