” हुनर ” को तलाशकर तराशता है NSS| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, कल्जीखाल, जगमोहन डांगी


राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है। इस शिविर में स्वयं सेवियों को संपूर्ण व्यक्तित्व विकास और देश हित व समाज कल्याण के लिये तैयार किया जा रहा है। बताया गया कि एनएसएस के जरिये हुनर को पंख लगते हैं। यह शिविर प्रतिभा को तलाशता और तराशता है।


जनपद पौड़ी के कासंखेत क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग में शुरू हुये इस उक्त विशेष शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रमुख विद्यालय संस्थापक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने किया। इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर में 30 स्वयं सेवी प्रतिभाग कर रहे हैं। पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने स्वयं सेवियों को कहा कि उन्हें शिक्षा के साथ साथ सामाजिक एवं भौतिक ज्ञान अर्जित करने के साथ ही संस्कारवान भी होना चाहिए। शारीरिक परिश्रम बहुत जरूरी है। आज के बच्चे शारीरिक व्यायाम से परहेज कर रहे हैं।

एनएसएस उद्धघाटन में विशिष्ट अतिथि गौरी हिमालयन प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रधानचार्य अरुण चन्द्र पांथरी ने भी स्वयं सेवियों को करियर सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाई। सात दिवसीय शिशिर में स्वयं सेवियों को समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया गया है।

ad12

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत पीटीए अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान नैथाणा महाकान्त नैथानी,पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं एसएमसी अध्यक्ष जसबीर रावत,पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत,एनएसएस कार्याक्रम अधिकारी vinay chaudhari ,सह कार्याक्रम अधिकारी श्रीमती कंचन काला,पूर्व कार्याक्रम अधिकारी सीएल चैधरी,पूर्व कार्याक्रम अधिकारी राकेश भारती पूर्व कार्यक्रम अधिकारी के के आर्य एवं पूर्व एनएसएस के स्वयं सेवियों ने पूर्व शिविरों का अनुभव एवं एनएसएस शिविरों का लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर का सफल संचालन बालम सिंह राणा ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *