पुरानी पेंशन बहाली| राजस्थान का आभार| उत्तराखंड में मांग| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली का स्वागत होने के साथ ही उत्तराखंड में इसकी मांग तेज होती जा रही है। मांग की गयी है कि नयी सरकार गठन के बाद उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली की जाये।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ और मेडिकल लेब टेक्नीशियन एससोसिएशन और संविदा के कर्मचारियों ने बैठक कर राजस्थान सरकार द्वारा जो ऐतिहासिक फैसला कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंसन बहाली के लिया गया है उसके लिए आभार व्यक्त किया गया और साथ ही संविदा कर्मचारियों को जिस तरह पंजाब सरकार ने नियमित किया है वैसी ही उत्तराखंड में आने वाली नई सरकार कर्मचारियों की नई पेंसन, संविदा कर्मचारियों नियमतीकरण की उम्मीद जग गयी है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भँवर मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसओ0 हरिद्वार के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य ने कहा कि राजस्थान सरकार के ऐतिहासिक फैसले को देखते हुए अब उत्तराखंड में बनने वाली नई सरकार से उम्मीदे बढ़ गई हैं हम आने वाली नई सरकार से यही अपील करेंगे कि वह पुरानी पेंसन बहाल करे।
प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर मिनिस्ट्रियल मेडिकल पब्लिक हेल्थ जनपद हरिद्वार धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो कर्मचारी बरसों से संविदा, आउटसोर्स, उपनल में कार्य कर रहे हैं उनका नियमतीकरण नई सरकार द्वारा किया जाना चाहिए और सफाई ठेका समाप्त कर सफाई कर्मियों/चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियमित नियुक्ति की जाये जिससे बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लग सके।
बैठक में पुरानी पेंसन बहाली, नियमितीकरण, ठेका प्रथा समाप्त करने में सर्व श्री दिनेश लखेडा, शिवनारायण सिंह, महेश कुमार, राकेश भँवर, राजेन्द्र तेश्वर, दिनेश नोटियाल, सुरेश, सचिन, अजय रानी, रजनी, मेडिकल लेब टेक्नीशियन एससोसियेश से प्रदीप मौर्य, नरेंद्र चैहान,अन्नू पाल, संविदा कर्मियों में गोपी चंद, आशीष, दीपक, मुकेश, नितिन, भानु, रूपेश, इत्यादि ने सरकार से अपनी मांगों के लिए संगठित होने की अपील की।
पेंशन बहाली का स्वागत होने के साथ ही उत्तराखंड में इसकी मांग तेज होती जा रही है। मांग की गयी है कि नयी सरकार गठन के बाद उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली की जाये। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ और मेडिकल लेब टेक्नीशियन एससोसिएशन और संविदा के कर्मचारियों ने बैठक कर राजस्थान सरकार द्वारा जो ऐतिहासिक फैसला कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंसन बहाली के लिया गया है उसके लिए आभार व्यक्त किया गया और साथ ही संविदा कर्मचारियों को जिस तरह पंजाब सरकार ने नियमित किया है वैसी ही उत्तराखंड में आने वाली नई सरकार कर्मचारियों की नई पेंसन, संविदा कर्मचारियों नियमतीकरण की उम्मीद जग गयी है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भँवर मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसओ0 हरिद्वार के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य ने कहा कि राजस्थान सरकार के ऐतिहासिक फैसले को देखते हुए अब उत्तराखंड में बनने वाली नई सरकार से उम्मीदे बढ़ गई हैं हम आने वाली नई सरकार से यही अपील करेंगे कि वह पुरानी पेंसन बहाल करे।
प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर मिनिस्ट्रियल मेडिकल पब्लिक हेल्थ जनपद हरिद्वार धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो कर्मचारी बरसों से संविदा, आउटसोर्स, उपनल में कार्य कर रहे हैं उनका नियमतीकरण नई सरकार द्वारा किया जाना चाहिए और सफाई ठेका समाप्त कर सफाई कर्मियों/चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियमित नियुक्ति की जाये जिससे बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लग सके।
बैठक में पुरानी पेंसन बहाली, नियमितीकरण, ठेका प्रथा समाप्त करने में सर्व श्री दिनेश लखेडा, शिवनारायण सिंह, महेश कुमार, राकेश भँवर, राजेन्द्र तेश्वर, दिनेश नोटियाल, सुरेश, सचिन, अजय रानी, रजनी, मेडिकल लेब टेक्नीशियन एससोसियेश से प्रदीप मौर्य, नरेंद्र चैहान,अन्नू पाल, संविदा कर्मियों में गोपी चंद, आशीष, दीपक, मुकेश, नितिन, भानु, रूपेश, इत्यादि ने सरकार से अपनी मांगों के लिए संगठित होने की अपील की।