covid-19| भारत में कमजोर पड़ने लगा कोरोना| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


भारत (indai) में कोविड ( covid-19) संक्रमण की रफ्तार थमती हुयी नजर आ रही है। अपने उत्तराखंड में जांच और टीकाकरण ( vaccination) भी कम हुआ है।
15 फरवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 27409 नए मामले सामने आए। इस दौरान 347 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 82817 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 42692943 हो गई है।

ad12

वर्तमान में कुल 423127 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक देश में कोरोना से कुल 41760458 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 509358 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1734262440 को टीका लगाया जा चुका है। वैक्सीनेशन ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *