सपा प्रत्याशी सरिता पहुंची ” जनता के द्वार “| मांगे वोट| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


नेतानगरी का इन दिनों जनता के द्वार दौरा चल रहा है। इस क्रम मंे समाजवादी पार्टी की हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी डॉ सरिता अग्रवाल ने श्रवण नाथ नगर ब्रह्मपुरी अपर रोड में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ जनसंपर्क अभियान किया।

ad12

जनसंपर्क के दौरान सभी वर्गों के लोगों ने डॉ सरिता अग्रवाल को वोट देने का वादा किया। जनसंपर्क अभियान में समाजवादी पार्टी प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र पाराशर, युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव लवकुमार दत्ता, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा, आस्तिक यादव, विजय कश्यप, अनिल तोमर साथ में सुषमा अग्रवाल कनक कश्यप रानी शर्मा जसवीर सिंह कोमल रानी अनिल तोमर वासुदेव किशन भाई जसवीर कौर लक्ष्मी रेनू भट्ट विशाखा नैना साक्षी काजल सिंह पूजा शर्मा पिंकी कुमारी सोनिया सिंह कौशल रानी रजनी शर्मा आदि लोग मुख्य रूप से डॉक्टर सरिता शर्मा के जनसंपर्क अभियान में साथ रहे और लोगों से अपील की डॉक्टर सरिता शर्मा को साइकिल के बटन को दबाकर भारी बहुमत से विजय बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *