उत्तराखंड में कोविड से तीन की मौत| तीन हजार से ज्यादा नये केस| राहुल सिंह की रिपोर्ट
राज्य में आज 3200 संक्रमित हुए, तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। 676 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 12349 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून आज 1030 संक्रमण के साथ टाप पर रहा। उसके बाद 543 हरिद्वार, 494 नैनीताल, 429 उधमसिंह नगर, 165 अल्मोड़ा, 131 पौड़ी गढ़वाल, 112 टिहरी गढ़वाल में संक्रमित हुए। अन्य जिलों में भी अब तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है।