चंडीघाट से धरा गया नशे का सौदागर| लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पुलिस कप्तान के निर्देशांे के अनुपालन में खाकी का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। अन्य अपराधों पर भी खाकी का डंडा खूब चल रहा है।
जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम तथा जुआ एवं सट्टे में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये एडीटीएफ। एसटीएफ देहरादून के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त बबलू मौर्य को चंडीघाट चैकी के पास से 102 ग्राम अवैध स्मेक तथा मारूति कार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से स्मेक लेकर आ रहा था जिसको देहरादून सप्लाई करना था अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।
अभियुक्त
बबलू मोर्य पुत्र उमराव लाल निवासी मोहल्ला लोधी थाना फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश..
बरामदा माल
102 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम
थाना प्रभारी श्यामपुर
Anil Chauhan
SI नवीन पुरोहीत
का0 तेजेंद्र
का0 राजवीर (थाना श्यामपुर)
SI विकास रावत
SI उमेश
का0 प्रमोद
का0 दीपक (ADTF)