भारत में भी बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा| जानिये अपडेट| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी लगातार पैर पसार रहा है। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देशभर में कुल 213 मामले हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं।
दिल्ली में 57 ओमिक्रॉन के मामलों के अलावा महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनके अलावा ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दो-दो आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 6,317 नए केस सामने आए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 138.96 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं देश में एक्टिव केस वर्तमान में 78,190 हैं। भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40 फीसद है। पिछले 24 घंटों में 6,906 लोग ठीक हुए हैं। अब कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है।