केजरीवाल की 4TH गारंटी|महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सियासी मौसम में घोषणाओं खूब हो रही हैं इधर भी तो उधर भी। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में हर महीने एक हजार रुपये देंगे। केजरीवाल ने उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चैथी गारंटी की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हमें गारंटी देने की जरूरत इसलिए पड़ी कि 70 साल में इन दलों ने लोगों को धोखा दिया। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। दिल्ली में हमने जो वायदे जनता से किए वो पूरे किए। जो गारंटी हम दे रहे हैं, वो मैं कहकर जाता हूं, कार्यकर्ता उसका रजिस्ट्रेशन करते हैं। हम घर घर जाकर गारंटी देते हैं। उत्तराखंड के दलों में इसे लेकर दिक्कत होने लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैने दस लाख लोगों को नौकरियां दी। उत्तराखंड में भी देंगे।