DUNK के “अनमोल ” ने किया देहरादून में कमाल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सेलाकुंई में रहे अनमोल ने कर कमाल कर दिखाया है। अनमोल ने बैडमिंटन में बेजोड़ प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना व परिवार और डुंक गांव का नाम रोशन किया है।
दरअसल, अनमोल का परिवार काफी लंबे से देहरादून के सेलाकुंई में रहता है। अनमोल के पिता मनोज रौथाण सेना में हैें। दादा महिताब सिंह रौथाण आर्मी से रिटायर सूबेदार हैं। ये परिवार मूल रूप से जनपद पौड़ी के असवालस्यूं पट्टी के डुंक गांव का है।

पिछले दिनों सेलाकुई के भाउवाला में वीर शहीद महावीर चक्र प्राप्त अनुसूया प्रसाद गौड़ मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता हुयी। इसमें बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुये अनमोल विजयी रहा। इसके अलावा बालिका वर्ग में जिया ने बाजी मारी। विजेताओं को कांग्रेसी नेता राकेश सिंह नेगी ने प्रमाण-पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया।