भारत में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कोविड के मामले में टेंशन बढ़ाने वाली खबर है। भारत में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। कर्नाटक में इस वेरिएंट के दो संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि देश में कोविड के स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि ने चिंता बढ़ा दी है। दोनों ही केस कर्नाटक में रिपोर्ट हुए हैं और 66 व 46 वर्ष की उम्र के दो शख्स में यह केस रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कर्नाटक में दो ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कॉन्टैक्ट को आइडेंटिफाई कर लिया गया है। इन दोनों में मामूली लक्षण हैं। दुनिया में इस वेरिएंट के अब तक जिनते मामले आए हैं, उसमें सीरियस लक्षण नहीं हैं। जो कि राहत की बात है।