खेल महाकुंभ में छलका हुनर का “क्लश ” |पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE

रुड़की। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल एवं शिक्षा विभाग के तत्वाधान में कोर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया।
सोमवार को खेल महाकुंभ 2021 का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह आई ए एस एवं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी एस पी थपलियाल ने की।

प्रतियागिताओ में 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 21 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, दौड़ शामिल रही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप खँकरियाल एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी वृहद जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों के अंदर की प्रतिभाएं निखरती है जिससे उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने के अवसर मिलते है। कोर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के निदेशक डॉ बी एम सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा संचारित करता है उन्हें अपनी प्रतिभाएं दिखाने का मौका ऐसे आयोजनों से मिलता है।

ad12


खण्ड शिक्षा अधिकारी रुड़की श्री कांत पुरोहित ने बताया कि खेल महाकुंभ सर्वप्रथम न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाते है उसके बाद ब्लॉक स्तर एवं उसके बाद जनपद एवम राज्य स्तर पर आयोजित किये जाते है। कार्यक्रम का संचालन खेल समन्वयक अँजेश द्वारा किया गया। इस मौके पर राजीव कुमार शर्मा, रविराज,संजय वत्स,प्रदीप कुमार,समीर शर्मा,राजेन्द्र सैनी,पंकज त्यागी,पूनम अरोड़ा,मनजीत राणा,अमरपाल,सुबोध नैन,हेमा भारद्वाज,श्रद्धा शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *