बस एक गेंद पहले जीता टाइगर क्लब लेकिन स्टार क्लब की हार भी ‘ जीत ‘ से कम नहीं| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खेल प्रेमियों की सांसें थमती रही। क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिला। फाइनल में टाइगर क्लब बमोली व स्टार क्लब कल्सी के बीच कांटे की टक्कर हुयी। आखिर क्षणों तक केवल व केवल सस्पेंस बना रहा। आखिरकार बेहद करीबी मुकाबले में टाइगर क्लब बमोली प्रतियोगिता का विजेता बना। इसके बाद बमोली गांव में जमकर जश्न मनाया गया। ढोल-नगाड़ों की धुनों पर ग्रामवासी जमकर थिरकते रहे। वहीं, स्टार क्लब कलसी की टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना हो रही है। देखा जाये तो स्टार क्लब की यह हार भी जीत से कम भी नहीं है।


जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के बमोली गांव के खेल मैदान में फाइनल मुकाबले को देखने को खासी भीड़ रही। रविवार यानि अवकाश का दिन होने के चलते भीड़ अच्छा-खासा इजाफा हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करके कल्सी ने 16 आवरों में 124 रन बनाये। जबाब में टाइगर क्लब बमोली ने 3 विकेट खोकर 15.5 ओवर में 125 रन बनाकर खिताबी जीत दर्ज की।

इससे पहले सेमी फाइनल में स्टार क्लब कल्सी ने ढांगू क्लब कठुड्बड़ा को 103 रन के जबाब में 4 विकेट खोकर 104 रन बनाकर जीत दर्ज की।

ad12


आज के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रविन्द्र सिंह रावत, राम सिंह रावत, चारु चंद्र सिंह रावत, सुर सिंह रावत ,भगत दर्शन व सामाजिक कार्यकर्ता जयमल चन्द्रा थे। आज के स्टार बल्लेबाज रहे नरेंद्र जिन्होंने टाइगर क्लब की ओर से 68 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ थे मैच व मन ऑफ द सीरीज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *