BAD NEWS| वाहन दुर्घटना में पांच की मौत | दो घायल | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


मनहूस खबर आ रही है। केदारनाथ यात्रा से लौट रहे सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच लोगों की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा पिथौरागढ़-थल मार्ग पर मुवानी के निकट हुआ। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।

ad12


जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के निकटवर्ती गांव बूंगा निवासी ब्रिगेडियर विनोद चंद परिजनों तथा नेपाल के पुरोहितों के साथ कुल देवता की मूर्तियों तथा देवताओं को चढ़ाए गए पवित्र वर्तनों को केदारनाथ में पूजन के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। सुबह तड़के वाहन संख्या सीएच 01 एजेड 9744 थल से पिथौरागढ़ की तरफ जा रहा था। मुवानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
अंधेरे में वाहन के गिरने की आवाज सुनकर मायला गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को काटकर उससे यात्रियों को बाहर निकाला। चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, तीन लोग घायल हुए थे। एक अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *