12 से 18 साल के बच्चों को अगले महीने से लग पायेगा टीका | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अच्छी खबर आ रही है। पूरी-पूरी उम्मीद है कि अगले महीने से 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लग पायेगी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब कैडिला की जायकोव-डी भारत में आ रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये वैक्सीन 12-18 साल के बच्चों के लिए बनायी गयी है। इसका वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू हो जाएगा। ये तीन डोज में लगाई जाएगी। कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर देगी।
इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी। गौरतलब है कि यह विश्व की पहली डी एन ए बेस्ड स्वदेशी वैक्सीन है।