उत्तराखंड परिवर्तन यात्रा को कसी कमर | कईयों ने की कांग्रेस ज्वाइन | लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, लालढांग अनिल शर्मा
उत्तराखंड परिवर्तन यात्रा को लेकर आज लालढांग में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने किसान कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया और साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुशील राठी ने कहा कि 18 तारीख से हरिद्वार में परिवर्तन यात्रा की जा रही है परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस जनों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा और बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों उजागर करेंगे और साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया मजबूती से संघटन को मजबूत करेंगे और साथ ही आने वाले हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलजुल कर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे।
कार्यकर्म की अध्यक्षता शेलेद्र पाठक ने की व कार्यकर्म का संचालन किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन आर्य ने की साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों युवाओं व महिलाओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस श्रुति लखेड़ा, जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया , किसान कांग्रेस जिला महामंत्री अमन कुमार , ओपी चैाहान,अमीत नेगी, परमजीत सिंह, नंदन सिहं बिष्ट, खेम सिंह, टीकाराम सेनी, राजवीर चैाहान, नजाकत अली, इमरान भडाना, अकरम गुर्जर, अमरजीत सिंह, बाबू खटाणा, पुनित , जय प्रकाश टोपाल, मनीष चैाहान, मुस्तकीम, आंनद रावत, रिजवान अली, नजर नजर हसन, नोमान, आरिफ, फरमान, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस श्रुति लखेड़ा, जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया , किसान कांग्रेस जिला महमत्री अमन कुमार , ओपी चोहान,अमीत नेगी, परमजीत सिंह, नंदन सिहं बिष्ट, खेम सिंह, टीकाराम सेनी, राजवीर चैहान, नजाकत अली, इमरान भडाना, अकरम गुर्जर, अमरजीत सिंह, बाबू खटाणा, पुनित , जय प्रकाश टोपाल, मनीष चैहान, मुस्तकीम, आंनद रावत, रिजवान अली, नजर नजर हसन, नोमान, आरिफ, फरमान, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे