12 सितंबर से होंगे सहायक समीक्षा अधिकारी व सहायक लेखाकार के EXAM | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा और सहायक लेखाकार परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं। उक्त दोनों पदों पर 12, 13, 14 सितंबर को आन लाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, उत्तरकाशी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर के कुल 21 परीक्षा केंद्रों में तीन दिवसों में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी किए गए हैं। 7 सितंबर से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।