श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के तत्वाधान में 250+ लोगों ने लगवाई वैक्सीन |विकास झा की रिपोर्ट

CITYLIVE TODAY. VIKASH JHA
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संयोजन में गुरूवार को 250 से ज्यादा लोगों ने वेक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोगी संस्था पीपल्स एंड एनिमल हेल्प फ़ाउंडेशन और टीम जीवन के सदस्यों ने गुरूवार को कनखल क्षेत्र में कोविड वैक्सीन लगवाने में सहयोग किया। जिसमें लगभग 250+ लोगों का टीकाकरण किया गया।


इस मौक़े पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कारोबारी महंत सत्यानंद महाराज ने कहा कि संत और समाज एक दूसरे के पूरक हैं.. आज जब देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है तो ऐसे समय में सन्त समाज और प्रशासन आपसी सामंजस्य से आम जनों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा है। जब भी समाज को आवश्यकता हुई संत समाज ने आगे आकर अपना कर्तव्य निभाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्री पंचायती बड़ा खड़ा उदासीन हमेशा समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए तत्पर है।
