उत्तराखंड में एक सप्ताह और बढ़ा कोविड कर्फ्यू | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, उत्तराखंड
उत्तराखंउ में कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। उत्तराखंड में अब 7 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
उत्तराखंड में 31 अगस्त की सुबह छह बजे कोरोना कर्फ्यू की अवधि थी, अब इसे बढ़ाकर सात सितंबर की सुबह छह बजे तक कर कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है।

सरकार एहतियात के तौर पर सरकार कोविड कर्फ्यू को जारी रखने के पक्ष में है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू सिर्फ नाम मात्र का है। सरकारी दफ्तर सौ फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति में खुल रहे हैं। छठी से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि स्कूलों में बच्चे बहुत कम आ रहे हैं। सिनेमा हॉल व माल भी खुले हुए हैं। परिवहन में पूरी क्षमता के साथ सवारियां ढोई जा रही हैं।