पवनदीप ने सिर सजा इंडियन आइडल-12 के विजेता का ताज |पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने कमाल कर दिखाया है। पवन ने गायिकी में धमाल कर अपने हुनर का लौहा मनवाया है। दरअसल, सोनी टीवी पर प्रसारित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विनर बन गए हैं। फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी। पवनदीप की जीत पर ऑडियंस में बैठी उनकी मां भावुक हो उठीं। पवनदीप को अब ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिल रहे हैं।
उत्तराखंड के चंपावत के हैं पवनदीप
स्टार युवा गायक पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत के हैं। पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को हुआ । उन्होंने बचपन में संगीत की यात्रा शुरू की। उनके पिता एक प्रसिद्ध कुमाउनी गायक हैं और उन्होंने पवन के गायन वाहक की सफलता के लिए बहुत काम किया। पवन की प्रतिभा को पहचानते हुए, उनके पिता ने उन्हें तबला भेंट किया, जब वह सिर्फ डेढ़ साल के थे। पवनदीप संगीत क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए चंडीगढ़ चले गए।