तो सतपुली में धड़ल्ले हो रही ओवररेट शराब की बिक्री ?| सुधांशु थपलियाल की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, सुधांशु थपलियाल, सतपुली
आये दिन आबकारी विभाग द्वारा ओवररेट शराब बिक्री पर कार्यवाही की जा रही है लेकिन उसके बाद भी कई शराब की दुकाने ऐसी है जो आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाकर शराब ओवररेट बेच रहे है। जी हाँ हम बात कर रहे है सतपुली मे पड़ने वाली शराब की दुकान की। जहां आये दिन ओवररेट की शिकायतें मिल रही थी वहीं एक ग्राहक ने जब इस पर सवाल करा तो सेल्समेन ने जो कहा वो कहीं न कहीं आबकारी विभग की कार्यप्रणानली पर सवाल उठाता है।
आरोप है कि सवाल के जवाब मे सेल्समेन ने कहा की हम इससे भी ज्यदा की बेचेंगे हमारी मर्जी है। उनके इस कथन से ये तो जाहिर हो चुका है कि सतपुली मे शराब की दुकान चला रहे सेल्समेनों के हौसले कितने बुलंद है जो आबकारी विभाग को बौना समझ आये दिन ओवर रेट बेच रहे हैं। यह पहला आरोप या शिकायत नहीं है ऐसे आरोप व शिकायतें होतीे आ रही हैं जो दाल में कुछ ना कुछ काला होता प्रतीत होता है। इस संबंध में जब आबकारी निरीक्षक आनंद चैाहान से बात की तो उन्होंने बताया कि यदि ओवरेट पर शराब बेची जा रही है तो इस पर कार्रवाई की जायेगी।