राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बृहस्पतिवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री तीर्थ-शांतिकुज हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की और जगतगुरू राजराजेश्वराश्रम महाराज से भी भेंट की। इस असवर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिये प्रार्थना की। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शौर्य दीवार पर पुष्पचक्र भेंट कर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने देश के एक मात्र बाल्टिक सेंटर का अवलोकन कर विवि में महिलाओं को स्वावलंबी बनाये जाने वाले उपक्रमों तथा विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।

इसके पश्चात राज्यपाल श्रीमती मौर्य गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुँची। यहाँ उन्होंने पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा जी की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी जी से भेंटकर राज्य के विकास एवं महिला सशक्तीकरण विषय पर चर्चा की।


इस दौरान राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि मेरा गायत्री परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है। पूज्य गुरुदेव के जन्मस्थली आंवलखेड़ा जिला आगरा मैं कई बार गयी हूँ। वहाँ से मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है। मैं शांतिकुंज द्वारा संपादित अखण्ड ज्योति पत्रिका नियमित पढ़ती हूँ। उन्होंने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और शांतिकुंज का दर्शन कर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।
गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने कहा कि देव संस्कृति विवि, शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती के मौके पर नारी जागरण के विविध आयोजन को गति दी जा रही है। राज्यपाल श्रीमती मौर्य को कन्या कौशल, नारी जागरण, युवा जागरण सहित विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने राज्यपाल श्रीमती मौर्य जी को गायत्री महामंत्र लिखित चादर, युगऋषि पूज्य आचार्यश्री द्वारा रचित साहित्य भेंट की।


तत्पश्चात् राज्यपाल ने मन्दिर श्री दक्षेश्वर महादेवजी, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा कनखल पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की । डॉ0 बाबा, महंत रविन्द्र पुरी जी ने उनसे भेंट की। इसके उपरांत राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने जगतगुरू आश्रम पहुंचकर जगतगुरू राजरजेश्वराश्रम से भेंट की। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, एडीएम प्रशासन बीके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चैहान, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी, प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, श्रीमती शैफाली पण्ड्या, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *