और ऊंचा हुआ शिखर | 95. 6 प्रतिशत अंक हासिल कर किया नाम रोशन | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट मेें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि हुनर, मेहनत व कर गुजरने के जज्बे के आगे सारी बाधायें छूमंतर हो जाती है। कोविड काल में बंद स्कूलों के बाद घोषित रिजल्ट इसकी गवाही दे रहा है। डीपीएस, भेल-रानीपुर के होनहार छात्र शिखर बहुगुणा ने भी शानदार प्रदर्शन कर 95. 6 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की है। सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है और बेटे की इस सफलता पर मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया गया।
शिखर बहुगुणा हरिद्वार के विवेक विहार कालोनी का निवासी है। पिता शैलेंद्र बहुगुणा व माता चांदनी बहुगुणा उच्च शिक्षित हैं और पारिवारिक माहौल भी बच्चों के सर्वांगींण विकास करने वाला है। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं कक्षा परिणाम आये तो बहुगुणा परिवार मेें खुशी छा गयी। बेटे शिखर बहुगुणा ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की। शिखर ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। शिखर बताते हैं कि मेहनत से मंजिल मिलती है। मेहनत से बड़ी कोई शक्ति नहीं है।