ताकि साफ-सुथरा रहे क्षेत्र और ना रहे खतरा | अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
बरसात में झाड़ियां उग रही हैं जो कि जंगली जानवरों के लिये छुपने का कार्य कर सकती हैं। खासतौर पर गुलदार के लिये। इसी खतरे को भांपते हुये क्षेत्र में वन विभाग और ग्रामीणों ने झाड़ियों को साफ कर दिया है। अब रास्ते एवं आसपास का क्षेत्र एकदम साफ हो गया है।
चिडियापुर के लाडपुर तिराहे से लेकर काली मंदिर सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियांे को साफ किया गया। इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से बात की। वन बीट फॉरेस्ट गार्ड आकाश सैनी ने कुछ कर्मचारी वन विभाग के भेजें और कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर सड़क को साफ करने का कार्य किया। जिसमें गांव के युवाओं ने भी भाग लिया। जिसमें राहुल सैनी, अर्जन सैनी, नीथू सैनी, मोनू सैनी सुनील सैनी, वीर सिंह सैनी, हीरदेन सैनी, राहुल सैनी, संजीव सैनी, बृजपाल सैनी, टिंकू सैनी, अंकित सैनी आदि मौजूद रहे।