राजाजी टाइगर रिजर्व ने मनाया हरेला | किया वृक्षारोपण | अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


प्रदेशभर में हरेला ही हरेला छाया हुआ है। हरेला ंलोकपर्व की महत्ता का गुणगान है और तन व मन में छायी है हरियाली ही हरियाली। इस क्रम में आरटीआर यानि राजाजी टाइगर रिजर्व ने भी हरेला पर्व मनाकर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।

स्टाफ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ हरेला पर्व को यादगार बनाया गया। रसूलपूर प्राथमिक विद्यालय व एफआरएफ परिसर मिट्ठावाला में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर जैकरेंडा, गुलमोहर, सैंजना, जामुन, टिकोमा प्रजातियों के पौधे रोपे गये। जबकि ढालदार कटाव वाले स्थानों पर बांस के पौधे लगाये गये।

इस अवसर राजाजी टाइगर रिजर्व, लालढांग, रवासन यूनिट के रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी ने कहा कि हरेला पर्व हमें प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यदि हर इंसान मन से वनों के विकास को आगे आये तो हर दिन हरेला ही हरेला है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वृक्ष जरूर लगायें। इस मौके पर राजेन्द्र, ओम प्रकाश, दोनो वन दरोगा, नन्दकिशोर, किशनलाल दोनो वन रक्षक , व जन प्रतिनिधि मे देवेंद्र रतूड़ी, वीरेंद्र चौहान, विपन कण्डवाल व संदीप मिश्रा, महेंद्र, विक्रम, आनन्द, मथुरा, अमित हरि नेगी आदि मौजूद रहे।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *