कर्नल कोठियाल, एडवोकेट अरविंद वर्मा समेत कई गिरफ्तार | जानिये क्यों | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, देहरादून
उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करते करते आप नेता कर्नल ( Rtd ) कोठियाल, आप के प्रदेश प्रवक्ता एडवोेकेट अरविंद वर्मा सहित कई आप नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। इस मौके पर आप नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुयी।
शनिवार को देहरादून के दिलाराम चैक पर सैकड़ों आप कार्यकर्ता कर्नल ( Rtd ) कोठियाल के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और वहां से एक रैली के रूप में 300 यूनिट बिजली मुफ्त की मांग करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए निकलेे ही थे कि हाथीबड़कला में पहले से ही तैनात पुलिस में बैरिकेटिंग कर आप कार्यकर्ताओं को रोक लिया।
यहां आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 300 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग की।
इस बीच आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक और आप कार्यकर्ता सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे जिससे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आप नेता कर्नल ( Rtd )कोठियाल, आप के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।