नशे के खिलाफ खाकी का अभियान जारी | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पुलिस कप्तान के आदेश पर मनाये जा रहे ड्रग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पुलिस नशा के खिलाफ आमजन को जागरूक कर रही है। इस कड़ी में श्यामपुर थाना पुलिस ने भी यह अभियान चला रखा है। पुलिस ने वाहनों पर पंपलेट चिपका कर अभियान को आगे बढ़ाया। आटो-थ्री-व्हीलर व दुपहिया वाहनों पर पंपलेट चिपकायें गये।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चैाहान ने कहा कि युवा नशे की दलदल में फंस रहा है जिसे रोका जाना जरूरी है। पुलिस के इस अभियान के तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावांे से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता जरूरी है।
उन्होंने आमजन से भी अपील की कि पुलिस के अभियान का हिस्सा बनें और नशामुक्त समाज बनाने में अपनी भूमिका निभायें। इस मौके पर चंडी चैकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने को आगे आयें और आज ही नशा नहीं करने का संकल्प लें।