Haridwar News….चेक बाउंस मामले में आरोपी दोषमुक्त| इस अधिवक्ता ने की पैरवी|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
चेक बाउंस के एक मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार की अदालत ने आरोपी को दोषमुक्त करार दिया है। जुझारू अधिवक्ता विजय उपाध्याय आरोपी की पैरवी कर रहे थे। अधिवक्ता उपाध्याय व दोषमुक्त हुये व्यक्ति ने इसे कानूनी की जीत बतायी है।

अधिवक्ता विजय उपाध्याय
चेक बाउंस मामले में आरोपी दोषमुक्त, इस अधिवक्ता ने की आरोपी की पैरवी, क्लिक कर पढ़िये पूरी खबर
अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने बताया कि रैपिड इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड ने 1247042 रुपये के दो चेक लगा के फ़र्ज़ी 16.11.2022 मुकदमा व्यावर राजस्थान के व्यापारी के नाम दायर किया था .. अभियुक्त के अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने कड़ी मेहनत मुकदमा लड़ा और अपने मुबाक्कील को न्याय दिलाने मे सफलता पाई.

दौरान ए मुकदमा जिरह क्रास एग्जामिनेशन मे वादी खुद के बुने बेबुनियाद झूठी बातो मे उलझ कर फ़ंस गया और अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने सच माननीय न्यायलय के समक्ष रख जोरदार बहस दिनांक 17.126 को की वादी ने झूठें मुकदमे की पोल खुल गई और अभियुक्त दोषमुक्त करार दिया गया। सत्य परेशान हो सकता हैं पराजित नहीं व्यावर की छाजेड बिल्डबैल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शांतिलाल छाजेड ने न्यायलय के प्रति आभार प्रकट किया है।
