उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ ” को राज्यपाल ने दिया ज्योतिष “श्री चक्र सम्मान” ।Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। राष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह कौर के साथ मंच पर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” सहित पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत से केवल 12 हस्तियां को भी बैठने का स्थान मिलने के साथ ही राज्यपाल ने उन्हें श्री चक्र सम्मान से सम्मानित भी किया।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत से जो 12 अंतरराष्ट्रीय छवि के ज्योतिष के अंतरिक्ष में चमकते हुए सितारे मेरे साथ मंच पर विराजमान है ,वह वास्तव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जड़ों से ज्योतिष के संवाहक और ब्रांड एंबेसडर की भूमिका में भी हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिष वह विद्या है ,जो क्वांटम थ्योरी पर आधारित है और इससे ही समाज के सभी लोगों का उचित मार्गदर्शन होता है।
डॉक्टर घिल्डियाल सहित मंच पर विराजमान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ज्योतिषियों के ए दुबे पद्मेश, अजय भांबी ,पंडित लेखराज शर्मा ,पंडित सतीश शर्मा आदि को श्री कीर्ति चक्र सम्मान से सम्मानित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इन लोगों की राष्ट्र के उत्थान में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि तमाम राजनेता,उच्चअधिकारी,न्यायाधीश, व्यापारी वर्ग महिला और युवा वर्ग इन लोगों की प्रेरणा से ही प्रेरित होकर दिव्य कर्म करता है।

इस अवसर पर उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल, संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक गैरोला, डॉ पीपीएस राणा, पूजा अवस्थी, शुभी गुप्ता, पंडित राम लखन गैरोला सहित बड़ी संख्या में संस्कृत जगत की नामचीन हस्तियां उपस्थित रही
