Uttarakhand News…..नेत्र शिविर में 95 वाहन चालकों की जांच, 80 को मिले चश्मे|Click र पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान की ओर से आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में वाहन स्वामियों, चालकों और परिचालकों की आंखों की आधुनिक उपकरणों से जांच की गई।

शनिवार को आईएसबीटी स्थित एक होटल में उत्तराखंड परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय के विशेष सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र संस्थान की टीम ने 95 चालक और परिचालकों की आंखों का चेकअप किया। जिनमें से 80 लोगों की आंखों में दृष्टि संबंधी कमी पाई गई। उन्हें संस्थान ने निःशुल्क चश्मे प्रदान किए।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि ऐसे नेत्र शिविर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। भविष्य में भी जनहित से जुड़े ऐसे आयोजन किए जाएंगे। शिविर में संस्थान की 5 सदस्यीय टीम में मुकेश ध्यानी, सचिन ममगाई, सिद्धू सिंह, आरुष कुमार और निशांत कुमार शामिल थे।

मौके पर लोकल रोटेशन के अध्यक्ष नवीन चंद रमोला, बलबीर सिंह रौतेला, मदन कोठारी, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी, दयाल सिंह भंडारी, बालम सिंह मेहरा आदि ने सहयोग किया।
