Uttarakhand News…पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस और NSUI ने फूंका पुतला|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले में नगर कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि पेपर लीक केवल एक परीक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। आरोप लगाया कि धामी सरकार की नाकामी के कारण भर्ती परीक्षाएं मज़ाक बन चुकी हैं। एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि बार-बार भर्ती घोटालों ने मेहनती युवाओं का विश्वास तोड़ा है।

एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी मानसी सती ने कहा कि रोजगार और भविष्य की बात आते ही सरकार फेल साबित होती है। उपाध्यक्ष प्रत्याशी आयुष तड़ियाल ने कहा कि भर्ती घोटाले साफ करते हैं कि सरकार युवाओं के सपनों को कुचल रही है।

ad12

प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, युवा जिला महासचिव हिमांशु कश्यप, मानव रावत, अभिनव जुगरान, राहुल, आदित्य, रचित यादव, कृष्ण आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *