Pauri…. ” महाशिवरात्रि पर्व ” थानेश्वर महादेव में ” राणा दंपति ” होंगे मुख्य अतिथि| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी पौड़ी
पौड़ी गढ़वाल पट्टी मनियारस्यूं ग्राम थनूल स्थित प्राचीन थानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि पर्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 फरवरी को महाशिवरात्री पर्व पर मंदिर में दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जा रहा है।

सोमवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया की महाशिव रात्रि पर थानेश्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष मुख्यातिथि द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख प्रशासक एवं प्रमुख प्रशासक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा होंगे वही विशिष्ट अतिथि कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख प्रशासक श्रीमती बीना राणा होगी ब्लॉक प्रमुख प्रशासक श्रीमती बीना राणा ने थानेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रमुख निधि से एक भव्य टीन शेड का निर्माण भी करवाया जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं को धूप और वारिश से बचने के लिए अति आवश्यकता थी
जिसका उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जाना है। पहली बार ब्लॉक प्रमुख प्रशासक श्रीमती बीना राणा के ब्लॉक के सुदूरवर्ती क्षेत्र के प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर आगमन पर पट्टी मनियारस्यूं क्षेत्र एवं थनूल ग्रामवासी बहुत उत्साहित हैं। महाशिव रात्रि पर भंडारे का आयोजित मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम थनुल निवासी दिल्ली सरकार से सेवानिवृत आबकारी निरीक्षक बीएस नयाल करेंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत,मंदिर समिति के उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत,ग्राम पंचायत प्रधान प्रशासक विजय लक्ष्मी रावत,बीएस नयाल,मुकेश रावत,मंगल सिंह लिंगवाल,सज्जन सिंह नेगी,वचन दास,महंत गंगा भारती महाराज आदि मौजूद रहे।