Delhi CM के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड ज्योतिष रत्न ” डॉ दैवज्ञ ” Invite| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-दिल्ली

देहरादून।* दिल्ली की मुख्यमंत्री सहित मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” को सादर आमंत्रित किया गया है।

आमंत्रण की पुष्टि करते हुए आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि जो राजनीतिज्ञ शपथ ग्रहण समारोह जैसे विशेष समारोह को आशीर्वाद से प्रारंभ करते हैं उनका राज पाठ निर्विघ्न चलता है, उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि है, और दोपहर 12:00 बजे अभिजीत मुहूर्त रहेगा इसलिए शपथ ग्रहण समारोह का यह समय निर्धारित किया गया है।

मुहूर्त का विश्लेषण करते हुए डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि इस दिन ठीक प्रातः काल 10:56 से दोपहर 12:52 तक वृष लग्न रहेगा जो स्थिर लग्न है, स्वयं देवगुरु बृहस्पति लग्न में विराजमान रहेंगे,दशम कर्म स्थान में सूर्य की उपस्थिति रहेगी, चंद्रमा सप्तम स्थान में तथा राज्य कार्य को प्रभावित करने वाले शनि देव स्वयं कर्म स्थान में तथा राजनीति का विशेष कारक ग्रह राहु एक एकादश स्थान में रहकर प्रबल राजयोग का निर्माण करेंगे इसलिए ऐसा समय रखा गया है।

ad12

आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि देहरादून में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, इसलिए वह स्वयं शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, परंतु उनके प्रतिनिधि के रूप में आचार्य सुदर्शन जी दिल्ली में मौजूद रहकर मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार के लिए मंगल कामना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *