Guru Nanak Jayanti…..गुरू नानक जी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प| पुलकित सिंह नारंग की Report
सिटी लाइव टुडे, पुलकित सिंह नारंग
शुक्रवार को देशभर में असीम आस्था व विश्वास के साथ गुरूनागक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरूनागक देव के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश भर के गुरुद्वारों में विषेश कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर जगह जगह भव्य नगर कीर्तन निकाले गए हैं। वहीं हिमाचल के पवित्र गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री पौंटा साहिब में आज भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें गुरु के पंज प्यारे के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सुन्दर पालकी को फूलों से सजाया गया
जिसमें श्रद्धालुओं ने दर्शन करते हुए माथा टेका व कीर्तन में समस्त संगत ने शबद कीर्तन करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि हर वर्ष श्री गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंच कर तन मन धन से सेवा करते हुए समस्त कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देते हैं।
उन्होंने बताया कि सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की अपार कृपा और आशीर्वाद से ही भव्य कार्यक्रम सम्भव हो पाते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में पौंटा साहिब गुरूद्वारा में देश भर से श्रद्धालु बड़ी आस्था एवं श्रद्धा के साथ यहां माथा टेकने आते हैं। उन्होंने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज के जन्म उत्सव की सभी को बड़ी इन्तजार रहती है।
सभी संगत बड़ चढ़कर अपनी सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस 15 नवंबर के दिन शुक्रवार को भव्य दीवाना सजाए जायेंगे जिसमें श्री अमृतसर से रागी जत्थेदार भाई पपिंदर जी एवं भाई बलजीत सिंह द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया जायेगा।
वहीं उन्होंने बताया कि श्री गुरुनानक देव जयंती के दिन का सभी छोटे छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं पुरुषों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। वहीं शहर में जगह जगह नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरदार हरभजन सिंह प्रधान श्री गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, हरप्रीत सिंह जर्नल सेकेट्री, हरमीत सिंह प्रबंधक, कर्मवीर सिंह एवं भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।