Haridwar News..नव-नियुक्त CMO का गर्मजोशी से किया स्वागत|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस 

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार ने  नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के सिंह को प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ाके नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर ने बुके देकर स्वागत किया और आशा की उनके नेतृत्व में जनपद हरिद्वारस्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत प्रथम स्थान पर होगा और कर्मचारीयों के कार्य प्राथमिकता से होंगे।
 नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार से किया जायेगा कोई कार्य नहीं रुकेगा किंतु करमचारियों से भी अपेक्षा है कि वो अपना कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें और कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रवक्ता राजेंद्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार जिला मंत्री राकेश भंवर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के सिंह से अपनी मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमे सर्वप्रथम कांवड़ मेला भत्ता/मानदेय सभी कर्मचारियों और अधिकारी को दिया जाए चाहे वो मेला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की और जिनकी ड्यूटी कावड़ मेले में लगी सभी को भत्ता, मानदेय दिया जाए, कमचारियों के योग्य आश्रित को नियुक्ति के समय प्राथमिकता दी जाए। जिसके लिए उनके द्वारा सहमति जताई गई ओर उनके द्वारा बताया गया कि हम अगले कावड़ मेले में सभी कावड़ ड्यूटी करने वालो का बीमा कवर 15दिवस के लिए कराने जा रहे हैं जिसके लिए फाइल तैयार करनी शुरू कर दी गई है

भविष्य में जिस तरह एक चिकित्सक जो संविदा पर कार्यरत थे उनकी मृत्यु कावड़ मेले में हुई वह कावड़ मेले में ड्यूटी कर रहे थे इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का बीमा कवर कराया जायेगा जिससे कर्मचारी विशेषकर संविदा कर्मचारी और राज्य कर्मचारी का बीमा होना चाहिए।
सभी कर्मचारियों ने आभार और धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं

ad12


बुके देने वालों में सर्व श्री दिनेश लखेड़ा, राजेंद्र तेश्वर, महेश कुमार, राकेश भंवर, कमल कुमार, दुर्गा प्रसाद, पंकज कुमार, राकेश कामेंद्र, इत्यादि उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *