Laldhang News…लालढांग-कोटद्वार का सफर हुआ महंगा, वक्त भी लग रहा ज्यादा| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग Laldhang News

rain fall at uttrakhand
बारिश ने राहत तो दे दी है लेकिन लालढांग से कोटद्वार जाने का समय व किराया दोनों भी बढ़ा दिया है। बारिश ने हरिद्वार-लालढांग-कोटद्वार कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। नतीजतन, लालढांग के लोगों को कोटद्वार जाने के लिये लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है और किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है। rain fall at uttrakhand कुल मिलाकर दिक्कतें ही दिक्कतें हैं। देखना यह होगा कि आखिर यह दिक्कत कब रहेगी। वैसे पूरी बरसात ऐसी दिक्कत रहे तो कोई बड़ी बात भी नहीं है। Laldhang News


Laldhang News लालढांग का क्षेत्र हरिद्वार जनपद में आता है लेकिन कुछ क्षेत्र कोटद्वार जिले में शामिल है। यह बात दीगर है पूरे लालढांग व आसपास क्षेत्र का सीधा कनेक्शन कोटद्वार से है। rain fall at uttrakhand शिक्षा व प्रशिक्षण के लिये यहां के छात्र कोटद्वार ही जाते हैं। वजह, हरिद्वार की अपेक्षा कोटद्वार सरल, सुलव नजदीक भी पड़ता है। व्यापार की बात करें तो यहां कारोबार कोटद्वार पर ही निर्भर है। Laldhang News

व्यापारियों का सारा सामान कोटद्वार से ही आता है। वजह पहले भी बता चुके हैं चलो फिर बता देते हैं। सीधी सी बात है लालढांग से सरल व सुलभ कोटद्वार आता है। अब बारिश ने गर्मी से राहत दी है। किसानों के चेहरे खिल गये हैं। लेकिन लालढांग-कोटद्वार मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है। जल्दी यह मार्ग ठीक होगा इसकी संभावना भी कम ही है। Laldhang News… rain fall at uttrakhand

ad12

देखा जाये तो यह काई नयी बात भी नहीं है। हर बरसात में ऐसा होता ही आ रहा है। अब समस्या यह है कि कोटद्वा जाये तो कैसे। सीधी सी बात है पहले हरिद्वार आओ और इसके बाद नजीबाबाद होते हुये कोटद्वार आओ। ऐसे में सयम भी ज्यादा लग रहा है और किराया भी ज्यादा देना पड़ रहा है। बहरहाल, 28 जून से लालढांग-कोटद्वार पर आवाजाही बाधित चल रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस मार्ग को दुरूत करने की मांग की है। अब देखते यह हैं कि आखिर यह मार्ग कब ठीक होगा। Laldhang News… rain fall at uttrakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *