Laldhang News…कैप्टन गंगा सिंह रावत इंटर काॅलेज | होनहारों ने किया ” कमाल “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग Uttarakhand Board Exam Result 2024 :
Uttarakhand Board Exam Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। कैप्टन गंगा सिंह रावत इंटर काॅलेज लालढांग जनपद हरिद्वार के छात्रों ने भी इस साल भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे विद्यालय परिवार व छात्रों के घरों में खुशी का माहौल है। Uttarakhand Board Exam Result 2024 :
Uttarakhand Board Exam Result 2024 : मीडिया को जारी विाज्ञप्ति में बताया गया है कि विद्यालय में 12वीं में आयुष पंत ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किये। जबकि बारहवीं में ही अनिशा ने 83.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार से खुशी सैनी ने 79.6 प्रतिशत अंकांे के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार से 10वीं की परीक्षा में कु साधना ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि मनोज ने 81.8 प्रतिशत अंकों के दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं और कु हिमांशी ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। Uttarakhand Board Exam Result 2024 :
विस्तृत जानकारी खबर के साथ संलग्न चार्ट में उपलबध है।