Laldhang News…इस गांव के ग्रामीणों को लग रहा है ” डर ” | बढ़ रही गजराज की चहल-कदमी| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र में वन्य जीवों की चहल-कदमी ग्रामीणों को डरा रही है। यहां के चमरिया गांव के आसपास तो गजराज मानों हर दूसरे टहलने आ जाते हैं। खास बात यह है कि यही से कुछ ही दूर वन विभाग की चौकी भी है लेकिन वन विभाग कुछ करने को तैयार ही नहीं है। ऐसे में ग्रामीण डरे-सहमे हैं।
लालढांग क्षेत्र में वन्य जीवों की चहल-कदमी अक्सर होती रहती है। कहीं बार गजराज फसलों को तहस-नहस करके किसानों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। कई बार तो वन्य जीव घरों की चौखट तक पहुंचकर ग्रामीणों के लिये आफत का कारण बन जाते हैं। इतिहास गवाह है कि कई बार वन्य जीवों पर ग्रामीणों पर हमला भी किया है। ऐसे में ग्रामीण करें तो क्या करें। यह एक बड़ा सवाल है।
वन विभाग के पास ग्रामीण जाते भी हैं लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है। इन दिनों क्षेत्र के चमरिया गांव के आसपास गजराजों की चहल-कदमी हो रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले कई दिनों ने गजराज गांव के आसपास घूम रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों को डर सता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाये।