Hair Loss …इस Doctor का कमाल कि बाल-बाल बचे ” बाल “| मनीता रावत की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


यदि आपके सिर या शरीर के अन्य किसी हिस्से के बाल उड़ रहे हों तो यह खबर आपके लिये बेहद उपयोगी है। Alopecia areata यहां एक बार नहीं बल्कि कई बार बाल-बाल बचे बाल। Alopecia areata आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति के माहिर चिकित्सक डा महेंद्र सिंह राणा का ही जिक्र हो रहा है। Hair Loss इन्होंने बाल व चेहरे के रोगों के मामलों की चिकित्सा में अपनी अलग ही पहचान बना ली है।


डा महेंद्र राणा वैसे तो आयुर्वेद के माहिर चिकित्सक हैं लेकिन बाल व चेहरे की व्याधियों के मामले में इनका कोई सानी नहीं है। ऐसा माना जाता है कि कि बाल व चेहरे की समस्या है तो सीधे ही महेंद्र राणा के पास चले जाइये। Alopecia areata

वर्तमान समय में बाल झड़ना Hair Loss व सफेद होना आम बात हो गयी है। चेहरे पर झाइंया होना भी अब आम बात सी हो गयी है। युवावस्था में भी ये समस्यायें तेजी से होने लगी हैं। चिकित्सा विज्ञान की मानें तो इसके कई कारण हैं। Alopecia areata मौजूदा जीवन शैली भी इसके लिये काफी हद जिम्मेदार मानी जाती है। Hair Loss ऐसे में बहुत जरूरी है कि जीवनन शैली में सुधार लाया जाये। विशेषकर खानपान पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।

ad12


आरोग्य मेडिसिटी के निदेशक डा महेंद्र राणा अपनी सेवायें देकर बाल व चेहरे की समस्याओं का निदान करने में एक्सपर्ट जाने जाते हैं। Alopecia areata बाल व चेहरे की समस्याओं के मरीजों की मानें तो उन्हें काफी आराम मिला है। मरीजों का यहां तक भी कहना है कि उन्होंने तो सोच ही लिया था कि अब बाल नहीं बचते। डा महेंद्र राणा ने उपचार कराया तो सबकुछ ठीक हो गया। कहने का मतलब यह है कि बाल-बाल बचे बाल। Alopecia areata

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *