नशे में आधी रात में हंगामा. हवालात में काटी सारी रात| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
शराब के नशे में धुत होकर हंगामा काट रहे शराबी को सारी रात हवालात में काटनी पड़ी। शराब पीकर हंगमा काट रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
श्यामपुर पुलिस से जारी जानकारी के अनुसार, रात्रि को ग्राम श्यामपुर में पर 01व्यक्ति द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर गई और उक्त व्यक्ति को समझने का प्रयास किया किंतु जब यह नहीं माना तो शांति भंग होने के दृष्टिगत उक्त को श्यामपुर पुलिस द्वारा अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया
आरोपी का नाम
- राजकिशोर पुत्र गोविंद सिंह निवासी श्यामपुर जिला हरिद्वार
- पुलिस टीम
1.Asi रणजीत चौहान - का. राजेंद्र