वाहन के पीछे दौड़ा गजराज| शुक्र है कि टल गया हादसा| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, यमकेश्वर यमकेश्वर :
ऋषिकेश से किमसार जा रहे वाहन संख्या uk07. TC 2265 क़ो कौड़िया ( गंगा भोगपुर ) पर हाथी ने हमला कर दिया और वाहन नीचे सड़क में खायी की तरफ झुक गया, बताया जा रहा हैं की वाहन में बैठे सभी सवारी सुरक्षित हैं
वाहन राजेंद्र सिंह रावत निवासी धारकोट जो स्वयं गाड़ी के चालक हैं गाड़ी चला रहे थे। बताया जा रहा की जंगल से हाथी आया और गाड़ी पर हमलावार हो गया, गाड़ी में चीख पुकार मच गई, काफ़ी हल्ले के बाद हाथी वँहा से हटा।
किमसार से देहरादून आ रहे वाहन संख्या uk 12 tv 0605 के वाहन मालिक और चालक हिम्मी नेगी ने बताया की हाथी उन्हें भी दिखाई दिया, लेकिन उन्होंने गाड़ी पीछे लगाकर रोक दी, उससे पहले राजेंद्र रावत अपने वाहन संख्या uk07. TC 2265 लेकर किमसार की ओर आ रहा था की अचानक. हाथी सामने आ गया, और वह गाड़ी के पीछे भागने लगा, गाड़ी क़ो बैक में ही काफ़ी दूर तक लेकर आया और फिर नीचे गंगा भोगपुर के पास आकर रुक गया।
वंही हाथी भी झाडी में छुप गया। कुछ देर बाद हिम्मी नेगी अपने वाहन लेकर आया और उसे देखकर राजेंद्र रावत ने भी अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ने लगा, वहीं हाथी झाड़ी से निकला और पुनः हमलावार हो गया, गाड़ी नीचे झुक गई हैं, गाड़ी क़ो काफ़ी नुकसान होना बताया जा रहा हैं।