earthquake फिर आया भूकंप… दून, हरिद्वार, पौड़ी में भी डोली धरती| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देवभूमि उत्तराखंड में फिर भूकंप आने की खबरें हैं। भूकंप के झटके महसूस किये जाने की खबरें सोशल मीडिया में तैर रही हैं। पौड़ी व हरिद्वार में भी भूकंप के झटके आने की खबरें हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीते शनिवार को करीब चार बजकर 25 मिनट 28 सेकंड पर भूकंप आया। तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 आंकी गयी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का आक्षांश 29.76 और देशांतर 78.98 था। साथ ही इसका केंद्र जमीन के भीतर करीब पांच किलोमीटर भीतर था। हालांकि झटका ज्यादा जोर का नहीं होने से कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है
इसके बाद शाम सात बजकर 57 मिनट छह सेकेंड पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 5.4 थी। इसे देहरादून व हरिद्वार तक लोगों ने महसूस किया। ये भूकंप नेपाल में आया। इसका आक्षांस 29.28 और देशांतर 81.20 था। साथ ही इसका केंद्र जमीन के भीतर करीब दस किलोमीटर भीतर था। इस भूकंप के झटके देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए।