CLIMAX| डाईवाला सीट पर भाजपा प्रत्याशी “कौन”| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरक सिंह रावत एपिसोड से कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में आयी डाईवाला सीट पर अब और क्लाइमेक्स बन गया है। पहले भाजपा में रहते हुये हरक सिंह की डाईवाला से चुनाव लड़ने की ख्वाईश संबंधी खबरों ने डाईवाला पर फोकस किया और अब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाने के बाद सियासी गलियारों मंे सवाल तैर रहा है कि डाईवाला से भाजपा प्रत्याशी कौन। नयी तस्वीर व समीकरणों के बाद उपजी स्थिति को लेकर संभावित अन्य प्रत्याशियों ने भी अब इन-हाउस ही सही दावेदारी की धार पैनी करनी शुरू कर दी है।
सियासी पंडितों को भी अब नये सिरे डाईवाला सीट पर सियासी फलादेश निकालना पड़ रहा है। इसके साथ ही कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी यह भी माना जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला से मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन यह केवल जनरल आंकलन है होता क्या है यह तो भाजपा की प्रत्याशियों की सूची जारी होने से तय होगा। लेकिन बताया जा रहा है कि डाईवाला सीट पर भाजपा में कईयों की नजर भी है। मौजूदा स्थिति में डाईवाला सीट पर प्रत्याशी उतारने को भाजपा को खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी। बहरहाल, डाईवाला सीट पर खासा क्लाइमेक्स बन गया है।