GOLDEN CHANCE| तनेजा इलेक्ट्रॉनिक का दीवाली धमाका | ONLINE से भी सस्ता| धमाके में और भी बहुत कुछ| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
CITY LIVE TODAY. MEDIA – VIKASH SHRIVASTAVA
त्योहारी सीजन के मौके पर तनेजा इलेक्ट्रॉनिक दिल खोलकर ग्राहकों पर मेहरबान है। तनेजा इलेक्ट्रॉनिक ने दीवाली को रंगीन व यादगार बनाने का पूरा मन बना रखा है। नवरात्रों में तनेजा इलेक्ट्रॉनिक्स में आने वाले ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर रखें ग्राहकों का रुझान देखते हुए उन्होंने ऑफर में इजाफा किया और दीवाली धमाका सेल आफर लाॅच किया गया है जो सचमुच आपको तनेजा इलेक्ट्रॉनिक में खरीदारी करने पर मजबूर कर देगा। सबसे बड़ी बात online से सस्ता प्रोडक्ट देने की कोशिश की है।

यही नहीं, जीरो प्रतिशत पर एक्सचेंज आॅफर भी आपके लिये हाजिर है। किसी भी कंपनी को होम प्रोडक्ट हो आप एकसचेंज कर सकते हैं। प्रोडक्ट के हिसाब से पुराने प्रोडक्ट की अनुमानित कीमत कम करके नया प्रोडक्ट खरीदियेगा। फाइनेंस की भी सुविधा है तथा हर खरीद पर सुनिश्चित उपहार है। तो फिर सोच क्या रहे हैं आप, चले आइये रेलवे रोड, श्रीनाथ नगर, ज्वालापुर स्थित तनेजा इलेक्ट्रॉनिक में। आपका स्वागत है।