व्यथा की कथा ‘‘आपदा‘‘ यूटयूब चैनल पर | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मुनिकीरेती कैलाश गेट में श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति के कार्यालय मे लोक साहित्यकार एवं लोक संस्कृति संवाहक सत्येंद्र चैाहान ‘‘सोशल‘‘ द्वारा लिखित गीत आपदा का लोकार्पण किया गया। जिसमें मधुर स्वर बबीता रावत एवं संगीत संजय भारद्वाज द्वारा दिया गया है यह संपूर्ण गीत उत्तराखंडी लोक भाषा पर आधारित है। जिसमें उत्तराखंड में आने वाली भयानक आपदाओं का वर्णन है जो निश्चित रूप से संपूर्ण उत्तराखंडी संस्कृति प्रेमियों के लिए मनोरंजक के साथ कर्णप्रिय एवं मार्मिक होगा।

लोकभाषा साहित्यकार सत्येंद्र चैाहान ने इस गीत की व्याख्या करते हुए कहा कि ये उत्तराखंड की उन आपदाओं से सम्बन्धित है जो यहां के संपूर्ण जनमानस को भयग्रस्त करते हैं यहां के लोग फिर भी आपदाओं से लड़ते हुए निरंतर अपने को आगे बढ़ाते हैं। गीत की प्रमुख गायिका बबीता रावत ने बताया कि यह गीत सम सामयिक परिस्थितियों पर आधारित है निश्चित रूप से यह लोगों को पसंद आएगा ,
प्रमुख संगीतकार संजय भारद्वाज ने उक्त गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त गीत में रचनाकार ने बेहतरीन कोशिश की है आपदा को समझाने की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमा बल्लभ and डॉ मुकेश वशिष्ठ, संचालन रामकिशन पुखराज रवि शास्त्री मनोज malasi देवेंद्र रावत जी ललित पवार अनिल सिंह चैाहान गौरव इत्यादि लोग उपस्थित थे