डराने लगी है रवासन नदी | बढ़ रहा नदी का जल-स्तर | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पहाड़ों से हो रही बारिश से लालढांग क्षेत्र में रवासन नदी डराने लगी है। रवासन नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इससे आसपास के क्षेत्रों में खतरा भी हो सकता है। खासतौर पर नालोवाला गांव के ग्रामीण चिंचित हैं।
नालोवाला गांव रवासन नदी के सबसे नजदीक है। यह गांव हाईवे से करीब 300 मीटर की दूरी पर बसा हुआ है। ग्रामीणों को डर है कि रवासन नदी का पानी गांव की ओर रूख कर सकता है। ग्रामीण नजाकत अली, अकरम गुर्जर, असलम खटाना, खुर्शीद, यामीन, मुमताज अली, कसम, मो बली आदि ने बताया कि रवासन नदी की बाढ़ से गांव को बचाने के लिए वायर क्रेट और प्चिंग लगाने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन जिला प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।