कोटद्वार | काॅल करोगे तो प्रकट होगी सांसों का जग्वाल, ये है नंबर 01382.222154

Share this news

कोटद्वार में सांसों का जग्वाल, सांसों का रखवाला योजना शुरू
गरीब लोगों के लिये अस्पताल तक जाने व वापस आने की फ्री सुविधा
यहां उपलब्ध है सांसों का जग्वाल, बेस अस्पताल कोटद्वार, झण्डा चैक कोटद्वार, गढ़वाल टाॅकीज कोटद्वार, लाल बत्ती चैक कोटद्वार, जज कोर्ट धनेश फार्म कोटद्वार, दुर्गापुरी कोटद्वार, किशनुपुरी कोटद्वार, पदमपुर आदर्श चैक कोटद्वार, गढ़वाली टंकी कोटद्वार तथा लालापानी


सिटी लाइव टुडे, सुधांसू थपलियाल कोटद्वार


कोटद्वार में जिला प्रशासन ने नयी पहल व प्रयोग शुरू किया है। इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा जो मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में असमर्थ हैं यानि वाहन सुविधा नहीं है। आपको केवल 01382.222154 नंबर पर काॅल करनी है। ऐसा करने पर जहां आप होंगे वहीं आपके लिये वाहन सुविधा हाजिर होगी वह भी फ्री। यही नहीं वाहन आक्सीजनयुक्त भी होगा। इस नयी प्लानिंग को नाम दिया गया है प्रोजेक्ट सांसों जग्वाल सांसो का रखवाला।

खास बात यह है कि यह सुविधा निशुल्क तो होगी ही, साथ में आॅटो आक्सीजनयुक्त होगा। कोटद्वार में यह योजना शुरू भी कर दी गयी है। जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा.निर्देशन में कोटद्वार तहसील स्तर पर बनी समिति द्वारा निःशुल्क आक्सीजन युक्त आपातकालीन आटो सेवा के रूप संचालित करने के आदेश जारी किये गये है। यह आपातकालीन आटो सेवा प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल सांसो का रखवाला के रूप में संचालित की जायेगी। प्रोजेक्ट मुख्यतः गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग को कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने आदि के लिये अस्पताल लाने एवं ले जाने हेतु प्रारम्भ की जा रही है। इस योजना का लाभ आम व्यक्तियों द्वारा तत्कालिकता के दृष्टिगत आपतकालीन रूप में लिया जा सकता है।

इन जगहों पर उपलब्ध होगी सांसों का जग्वाल
कोटद्वार में सांसों का जग्वाल, सांसों का रखवाला सुविधा के लिये 10 सेंटर बनाये गये हैं। इनमंे बेस अस्पताल कोटद्वार, झण्डा चैक कोटद्वार, गढ़वाल टाॅकीज कोटद्वार, लाल बत्ती चैक कोटद्वार, जज कोर्ट धनेश फार्म कोटद्वार, दुर्गापुरी कोटद्वार, किशनुपुरी कोटद्वार, पदमपुर आदर्श चैक कोटद्वार, गढ़वाली टंकी कोटद्वार तथा लालापानी कोटद्वार शामिल हैं।
ऐसे होगा क्रियान्वयन
प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल सांसो का रखवाला के नोडल अधिकारी परिवहन कर अधिकारी कोटद्वार अभिलाष गैरोला रहेंगे, जो कार्ययोजित किये जा रहे आॅटो द्वारा दी जा रही सेवाओं को लाॅग बुक के आधार पर सत्यापित कर साप्ताहिक रूप से भुगतान हेतु तहसील कोटद्वार को उपलब्ध करायेंगे। वहीं कार्ययोजित आटो चालकों को माॅस्क, सैनेटाईजर, ग्लब्स, फेस शील्ड समय.समय पर तहसील कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे जिसके नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार कानूनगो कमल किशोर शर्मा रहेंगे।

ad12

प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल सांसो का रखवाला के नोडल अधिकारी परिवहन कर अधिकारी कोटद्वार अभिलाष गैरोला रहेंगे, जो कार्ययोजित किये जा रहे आॅटो द्वारा दी जा रही सेवाओं को लाॅग बुक के आधार पर सत्यापित कर साप्ताहिक रूप से भुगतान हेतु तहसील कोटद्वार को उपलब्ध करायेंगे। वहीं कार्ययोजित आटो चालकों को माॅस्क, सैनेटाईजर, ग्लब्स्, फेसशील्ड समय.समय पर तहसील कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेगेंए जिसके नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार कानूनगो कमल किशोर शर्मा रहेंगे।
आटो चालकों द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य किया जायेगा, जिन्हें इस संबंध में तहसील प्रशासन द्वारा जारी आदेश का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा। आवश्यकता वाले व्यक्ति द्वारा इस सुविधा का उपयोग तहसील कोटद्वार के कन्ट्रोल नं 01382.222154 पर सम्पर्क करना होगा। कन्ट्रोल रूम 247 संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचना से संबंधित क्षेत्र के आपात कालीन आटो सेवा के चालक को अवगत करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *